नई दिल्ली. अमित शाह जी के स्वाथ्य के लिए झूटी अपवाह :जबकि वो बिलकुल सेफ और स्वथ्य है |कैसे कैसे लोग है जिनको कोई काम धाम नहीं है ऐसा लगता है की वो बस एक दूसरे की झूट बोलने के लिए बने होते है, गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि मैं किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं हूं। उन्होंने अपने शुभचिंतकों को एक संदेश भी दिया। शाह ने ट्वीट में लिखा, “पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी।आइये पढ़े अमित शाह जी की ट्वीट!