सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए तारीख तय कर दी है। अब यह परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होंगी। सीबीएसइ ने बोर्ड परीक्षा के लिए तारीख तय कर दी है। परीक्षा जुलाई की पहली तारीख से शुरू होकर जुलाई के 15 तारीख तक होंगी।इस बारे में जानकारी देते हुए एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।