खिलाड़ी एनक्वेनी भी कोरोना से संक्रमित
May 8, 2020
१ जुलाई से १५ जुलाई तक सीबीएसइ ने तय की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
May 8, 2020

प्रवासी मजदूरों की वापसी के कार्य की जानकारी लेते :पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता

सुरजेवाला छपेरा रोग से पीड़ित निराश एवं हताश व्यक्ति है मेरी सहानुभूति उसके साथ है ।थोड़ा सा  भी  समझ वाला व्यक्ति इस समय ऐसी राजनीति नहीं करता ।  पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने आज बी डी ओ पटौदी एवं बी ङी ओ फरूखनगर से प्रवासी मजदूरों की वापसी के कार्य की जानकारी ली तथा सैलटर होम मे ठहराए गए प्रवासी मजदूरों के रहने खाने के बारें में जानकारी ली ।पटौदी के बाजार खुलने पर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस के बारे में तथा सैनेटाईजर एवं मास्क  का प्रयोग तथा प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी निर्देश मानने का आग्रह किया ।इससे पूर्व जरावता ने सिंचाई विभाग के  एस ई एकसईन तथा एस डी सो से पटौदी क्षेत्र में आने वाली  सालहावास लिंक कैनाल और रतनथल लिंक कैनाल से  आने वाली  माईनर जो पटौदी क्षेत्र में आती की जानकारी  लेकर  उनकी बेहतरी के लिए योजना बनाने के निर्देश दिये ताकि पानी अन्तिम टेल तक पहुंच सके ।द वन्दे भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES