एक और क्रिकेटर आय चपेट में इस महामारी के
क्रिकेटर इतने नर्बस से हो गए है की उन्होंने ट्विटर पे लिखा है की मुझे एक बीमारी जब तक ख़तम नहीं होती है तबतक दूसरी जो जाती है पता ही नई कोण सा की हो रहा ह मेरे साथ , काफी मायूस और परेशान दिखे वो
दक्षिण अफ्रीका के 25 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर सोलो एनक्वेनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्कॉटलैंड में इलाज करा रहे एनक्वेनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वे इस वायरस से संक्रमित होने वाले तीसरे प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं।
इससे पहले पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सरफराज की तो पाकिस्तान में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मेरे साथ जो हुआ, उसे समझ नहीं पा रहा: एनक्वेनी