शेल्टर होम में रुके हुए सभी प्रवासियों लोगो को खाना वितरित करते :समाजसेवी भाई
May 7, 2020
भगवान बुद्ध की जयंती बोधगया में नहीं मनाई
May 7, 2020

35 साल की वित्त मंत्री मारिया बनीं स्टार

35 साल की वित्त मंत्री मारिया बनीं स्टार :पिछले साथ अक्टूबर में अल्वा को वित्त मंत्री का पद मिला था। इतने कम समय में ही वे राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा के मंत्रिमंडल की सबसे खास बन गईं। दक्षिणी अमेरिका में स्थित देश पेरू की वित्त मंत्री मारिया एंटोनिएटा अल्वा अचानक से स्टार बन गई हैं। कोरोना महामारी के दौर में जनता से अच्छे तालमेल, छोटे व्यवसायों और कमजोर परिवारों की मदद के लिए एक बेहतरीन रिकवरी पैकेज तैयार करने पर उनकी प्रशंसा मिल रही है। वे नए नेताओं की पीढ़ी का हिस्सा हैं और वह सरकार की नीतियों को जनता को समझाने में बहुत समय बिताती हैं। कोरोना महामारी शुरू होने के दौरान कुछ अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया था कि इस साल पेरू की जीडीपी में 10 प्रतिशत तक की कमी आएगी। बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ेगी और यह स्थिति दशकों में सबसे खराब होगी। पेरू की जीडीपी में साल 2019 में दशक की सबसे कम 2.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES