आज बाबा नयारम दास गऊशाला मानेसर शेल्टर होम में खाना वितरित करते तथा उनको जरुरत की सामान जैसे मास्क और बच्चे को बिस्कुट ये सब बाटते हुए |समाजसेवी भाई लोगो ने शेल्टर होम में रुके हुए सभी प्रवासियों को सांत्वना दिया की आप लोग बिलकुल रिलैक्स रहे खाना खाय और रहे | वहा रह रहे कुछ लोगो ने अपनी आप बीती भी शेयर किया जिनको इन भाइयो ने सुना भी और कहा की जल्दी ही सरकार की प्रक्रिया के अनुसार सभी को घरों पर भेजा जाएगा |वही १ फॅमिली पैदल ही रस्ते से जा रही थी जिनको मंडल अध्यक्ष ने बुलाकर खाना खिलवाया तथा ये के शर्मा ने उन सब को मास्क और सैनिटाइजर भी दिए , सभी लोगो ने उस परिवार से रिक्वेस्ट भी किया था की पैदल यात्रा न करे बच्चे छोटे है साथ ही सभी समाजसेवी भाइयो ने पुलिस वाले का भी सलूट कर उनके मनोबल को बढ़ाया |
मौजूद रहे : भाजपा मंडल अध्यक्ष मानेसर देवेंद्र यादव , अटल रतन अवार्डेड सोशल एक्टिविस्ट ये. के. शर्मा , सतीश डाबोदा , मास्टर देवेंदर , नरेश संघ प्रचारक, व सभी अन्य समाजसेवी भाई