बेंगलुरु निवासी एक शख्स ने शराब की दुकाने खुलते ही सोमवार को 52,841 रुपये की शराब खरीदी!
May 6, 2020
भगवान नृसिंह के जयंती ६ मई २०२०
May 6, 2020

हरियाणा कैबिनेट की हुई अहम बैठक


बैठक में कैबिनेट में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
सरकार ने शराब पर कोविड सेस लगाने की मंजूरी दी 
बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी
प्रदेश में कल से नया आबकारी वर्ष शुरू होगा
कल सुबह 7 बजे से प्रदेश शराब के ठेके खुलेंगे
रोज़ाना सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ठेके खुलेंगे
विदेशी शराब पर 375ml से बड़ी बोतल पर कोविड सेस 50 रुपए लगेगा जबकि 375 ml से कम वाली बोतल पर ₹25 का लगेगा 

 भारत में बनी अंग्रेजी शराब पर क्वार्टर पर ₹5 आधे पर ₹10 और और बोतल पर ₹20 लगेगा कोविड सेस
रेगुलर बियर पर 2 रुपये और स्ट्रांग बियर पर ₹5 लगेगा कोविड सेस
देसी शराब पर ₹5 ₹3 और ₹2 की दर से लगेगा कोविड सेस 
कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी
6 मई 2020 से 19 मई 2021 तक चलेगा नया आबकारी वर्ष
शराब के ठेकेदारों को होने वाले नुकसान के आकलन के लिए तीन मंत्रियों की बनाई गई है एक कमेटी जो 2 महीने तक ठेकेदारों को होने वाले नुकसान का करेगी आकलन
यह कमेटी कैबिनेट को अपनी आकलन रिपोर्ट सौंपेगी सोशल डिस्टेंस इन को लेकर शराब के ठेकेदारों को दिए गए निर्देश कर्नाटक की तर्ज पर ठेकों के बाहर की जाए बैरिकेडिंग पुलिसकर्मीयोंसहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग करवाई जाएगी मेंटेन 

दुष्यंत चौटाला का बयान हरियाणा में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति नहीं दी जाएगी
सोनीपत में शराब तस्करी के मामले में दुष्यंत चौटाला का बयान
इस मामले में मैंने गृहमंत्री से एक एसआईटी बनाने का आग्रह किया है इस मामले में अगर कोई आला अधिकारी भी सम्मिलित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी पिछले आपकारी वर्ष में हमें 62 सौ करोड रुपए का रेवेन्यू मिला है जबकि हमारा टारगेट 61सौ करोड रुपए था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES