लोकप्रिय कर्मठ युवा दिलो के धरकन विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता जी ने आज बाबा नयारम दास गऊशाला मानेसर शेल्टर होम का जायजा लिया | शेल्टर होम में रुके हुए सभी प्रवासियों से उनका हालचाल जाना सभी लोगो की सुनी और आश्वासन दिया की जल्दी ही सरकार की प्रक्रिया के अनुसार सभी को घरों पर भेजा जाएगा |साथ ही मौजूद रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष मानेसर देवेंद्र यादव , शशि प्रधान , ये के शर्मा , रणबीर सिंह , और अन्य समाजसेवी भाई तथा पुलिस गन मौजूद रहे |टीम द वन्दे भारत