६ मई २०२० को भगवन नृसिंह का जयंती है भगवान नृसिंह को श्रीहरी का उग्र स्वरूप माना जाता है। इनकी आराधना करने से शत्रुबाधा का नाश होता है और कष्टों से मुक्ति मिलती है। सनातन संस्कृति को मानने वाले नृसिंह अवतार की आराधना मुकदमों में विजय प्राप्त करने के लिए ज्यादा करते हैं। भारतवर्ष में कुछ विशेष स्थानों पर भगवान नृसिंह के मंदिर बने हुए हैं। इन मंदिरों में सालभर श्रद्धालु नृसिंह देव के दर्शनों के लिए आते हैं। हम आपको उनके मंदिर के दर्सन कराते है फोटो के माध्यम से नृसिंह देव के प्रसिद्ध मंदिरों की जो विशाखापट्टनम के समीप सिंहाचल पर्वत पर स्थित है।