बेंगलुरु,। देश के कई इलाकों में सोमवार को शराब की दुकानें खुलीं तो लोगों का सैलाब वाइन शॉप्स के बाहर उमड़ पड़ा। कर्नाटक के एक शख्स ने कमाल ही कर दिया तो 52,841 की शराब खरीद कर अपनी इमेज को हाइलाइटेड करने के लिए सोशल मीडिया पर बिल पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई। हालांकि, अब शराब बेचने वाले दुकानदार के लिए एक मुसीबत -मुसीबत खड़ी हो गई है। बेंगलुरु का आबकारी विभाग भी हरकत में आ गया है। और दुकान पर एक आदमी को तय पैमाने से अधिक शराब देने के मामले में दुकानदार एस बेंकटेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। खरीददार की तलाश जारी ह