उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कुछ महीने नहीं, 365 डेज टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए.
सीएम रावत बोले- 12 महीने के पर्यटन को बढ़ावा देंगेकहा- आगे चलकर करेंगे इस नुकसान की भरपाई
देश में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन और इसके कारण राज्यों के सामने आर्थिक चुनौतियां भी हैं. ई-एजेंडा आजतक के मंच पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इन सभी चुनौतियों पर अपनी राय और इससे निपटने के लिए रणनीति पर खुलकर बात की. इनमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी थे. पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को भी बड़ा नुकसान हुआ है. प्रदेश के पर्यटन को 1500 करोड़ के कुल नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है.