गाड़ियों में तोड़फोड़ सूरत में घर जाने की मांग कर रहे मजदूरों का हंगामा,
May 4, 2020
e-एजेंडा: लॉकडाउन से पर्यटन को बड़ा नुकसान, उत्तराखंड के CM ने बताया एक्शन प्लान
May 4, 2020

गृह मंत्रालय ने दी हिदायत पैरामिलिट्री फोर्स में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के हेड ऑफिस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. इससे गृह मंत्रालय चिंतित है और कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े एसओपी का पालन किया जाए

कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 42 हजार से अधिक लोगों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 13 सौ से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के हेड ऑफिस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. इससे गृह मंत्रालय चिंतित है और कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े एसओपी का पालन किया जाए.

सोमवार को दिल्ली में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) मुख्यालय यानी सीजीओ कॉम्प्लेक्स में एक असिस्टेंट कमांडेंट को कोरोना हो गया है. इससे पहले ड्राइवर कोरोना संक्रमित था. अब तक सीआरपीएफ के 144 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें से अधिकतर जवान 31 बटालियन के हैं.इसके अलावा सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल कोरोनो पॉजिटिव पाया गया है. बीएसएप कॉन्स्टेबल के संपर्क में आए जवानों को क्वारनटीन किया गया है. बीएसएफ में अब तक कोरोना के 55 मामले सामने आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES