केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के हेड ऑफिस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. इससे गृह मंत्रालय चिंतित है और कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े एसओपी का पालन किया जाए
कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 42 हजार से अधिक लोगों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 13 सौ से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के हेड ऑफिस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. इससे गृह मंत्रालय चिंतित है और कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े एसओपी का पालन किया जाए.
सोमवार को दिल्ली में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) मुख्यालय यानी सीजीओ कॉम्प्लेक्स में एक असिस्टेंट कमांडेंट को कोरोना हो गया है. इससे पहले ड्राइवर कोरोना संक्रमित था. अब तक सीआरपीएफ के 144 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें से अधिकतर जवान 31 बटालियन के हैं.इसके अलावा सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल कोरोनो पॉजिटिव पाया गया है. बीएसएप कॉन्स्टेबल के संपर्क में आए जवानों को क्वारनटीन किया गया है. बीएसएफ में अब तक कोरोना के 55 मामले सामने आ चुके हैं.