सूरत के कडोदरा इलाके में रहने वाले मजदूर कई दिनों से घर जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से बार-बार भरोसा दिया जा रहा था. मजदूर आज आपा खो दिए और घरों से बाहर निकलकर हंगामा करने लगे.
गुजरात के सूरत में एक बार फिर प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए. कडोदरा इलाके में लोगों हजारों प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और लाठीचार्ज करके मजदूरों को वापस खदेड़ा गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी माहौल तनावपूर्ण है.
खबरों के मुताबिक, कडोदरा इलाके में रहने वाले मजदूर कई दिनों से घर जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से बार-बार भरोसा दिया जा रहा था. मजदूर आज आपा खो दिए और घरों से बाहर निकलकर हंगामा करने लगे. मजदूरों ने ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि आस-पास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है.