(Covid19)कोरोना वायरस को रोकने और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लॉकडाउन
को अपनाया गया क्यूंकि यही एक रास्ता था इस बीमारी से बचने का. इसके चलते कारोबार और पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. उत्तराखंड में सरकार से लेकर आम लोगों की कमाई का मुख्य जरिया पर्यटन ही था , जिस पर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ है. लॉकडाउन के चलते पर्यटन उद्योग को लगभग 800 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
लॉकडाउन के चलते बड़े होटलों से लेकर छोटे गेस्ट हाउस और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े तमाम कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. अब लॉकडाउन का असर आमजन और कारोबारियों पर भी पड़ने लगा है. होटल व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों की नौकरियां जानी शुरू हो गई हैं. होटल मालिकों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. कुमाऊं मंडल में होटल कारोबार से जुड़े लाखों लोगों की नौकरियां भी जा चुकी हैं.टीम द वंदे भारत न्यूज़ पोर्टल