अमेरिका में रेमडेसिविर के इस्तेमाल को आपातकालीन मंजूरी मिली
May 2, 2020
पीवी सिंधू ने रचा इतिहास
May 3, 2020

गेहूं की ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था से नाराजगी के चलते आज थानेसर विधायक के नेतृत्व में सीएम से मिलेंगे व्यापारी

कुरुक्षेत्र. गेहूं के भुगतान को लेकर सरकार की ओर से रोजाना आ रहे नए-नए आदेशों से व्यापारियों में खलबली मची है। व्यापारियों के अनुसार ई-खरीद के जरिए बैंक में जुड़े आढ़तियों के खातों को बैंक व मार्केट कमेटी स्तर पर हैंडल करने की तैयारी है,  इसके लिए बैंकों की ओर से व्यापारियों से 100 रुपए का शपथपत्र सहमति के लिए मांगा जा रहा है। किसान को सीधे भुगतान का डर व्यापारी को सता रहा है। हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में आढ़ती एसोसिएशन शुक्रवार को थानेसर विधायक सुभाष सुधा से मिलने पहुंची। साथ ही समस्या बारे अवगत करवाया। आढ़ती एसोसिएशन सदस्य शनिवार को विधायक सुधा के नेतृत्व में चंडीगढ में सीएम से मिल इस व्यवस्था में कुछ ढीलाई की मांग करेंगे। व्यापारी ऑनलाइन व्यवस्था 72 घंटे में किसान को भुगतान की व्यवस्था की बजाए इसमें 30 दिन का समय दिए जाने और बैंक खाता बैंक या मार्केट कमेटी द्वारा हैंडल करने को लेकर आपत्ति जता रहे हैं, खाता खुद हैंडल करने की मांग कर रहे हैं, ताकि किसान के साथ लेनदेन का रिकॉर्ड मेंटेन कर उससे अपने पैसे की वसूल कर जो किसान के हक का पैसा है, वह उसके खाते में ट्रांसफर कर सकें । 
विभाग ने पत्र जारी कर बनाई व्यवस्थाखाद्य-आपूर्ति विभाग ने पत्र जारी किया है, इसमें ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था में यह विकल्प किया गया है, अगर किसी व्यापारी ने किसान से पैसा लेना है, उसका ब्यौरा अपनी ई-खरीद आईडी के जरिए जनरेट हुए फार्म की हार्ड कॉपी निकाल, उस फार्म में डिटेल भरकर संबंधित किसान के बाकायदा हस्ताक्षर करवा उसकी एक प्रति मार्केट कमेटी, तो एक एजेंसी को देनी होगी । मार्केट कमेटी उसे ऑनलाइन दर्ज करेगी । उसके आधार पर जितना पैसा व्यापारी का होगा, वह व्यापारी तो अन्य पैसा किसान के खाते में भेज दिया जाएगा । इतना ही नहीं एजेंसी द्वारा भुगतान करने के 72 घंटे तक अगर व्यापारी ने किसान से पैसे के लेन-देन संबंधी डिटेल नहीं दी, तो पूरी पेमेंट किसान के खाते में डाल दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES