चंडीगढ़, । राज्य कैबिनेट की बैठक में जनता पर कई आर्थिक भार डालने वाले निर्णय किए।हरियाणा सरकार ने कोरोना की मार से जूझ रहे हालत को सुधारने के लिए कई
बड़ा और
कड़े फैसले किए हैं। पेट्राेल और डीजल भी महंगा हो गया है। पेट्रोल की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। हरियाणा रोडवेज बसों के किराये में वृद्धि कर दी गई है। सब्जी और फल भी महंगे हो सकते हैं। सरकार ने सब्जी और फल मंडियों में दो फीसदी मार्केट फीस लगा दी है। अभी यह फीस नहीं लगती थी। इसके अलावा शराब भी महंगी होगी। कैबिनेट ने शराब पर कोरोना सेस लगाने का भी फैसला किया है।