नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष ने ऐसा खुलासा किया है कि प्रतिबंधित बल्लेबाज उमर अकमल को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, जिसका इलाज कराने से उसने इनकार कर दिया था. उमर पर हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से पहले भ्रष्ट संपर्कों की सूचना नहीं देने के कारण तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था.
नजम सेठी 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के प्रमुख रहे. उन्होंने कहा कि जब वह बोर्ड के अध्यक्ष बने, तो उन्होंने जिस पहली समस्या का सामना किया वह उमर से जुड़ी ये थी टीम द वंदे भारत