हरियाणा सरकार ने एक और कदम उठाया है कोरोना से निपटने के लिए, पहले फरीदाबाद – अब गुरुग्राम बॉर्डर को सील करने का फैसला किया गया है. आज यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील कर दिया जाएगा. सिर्फ उन लोगों को आने-जाने की इजाजत होगी, जिनके पास गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया बेध्य पास होगा.
गुरुग्राम के जिलाधिकारी और उपायुक्त श्री अमित खत्री की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जनहित में ऐसे उपाय किए जाने अनिवार्य हैं. इससे बॉर्डर के आर-पार लोगों का आना जाना कम होगा. इसके लिए जरूरी है कि जो जहां काम करता है, वह वहीं रहे.और अपना एवं अपने परिवार का ध्यान रखे|टीम द वंदे भारत