मशहूर डायलॉग्स के साथ ऋषि कपूर जी को श्रद्धांजलि
April 30, 2020
वसुंधरा राजे सिंधिया की अपील :राज्य सरकार से
May 1, 2020

मुख्यमंत्री जी को वी डी ओ कॉन्फ्रेंसिंग से लोगो के प्रोब्लम को बताते हुए: पटौदी विधायक

आज माननीय मुख्यमंत्री जी से वी डी ओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई चर्चा में  जिसमे हम सबके बीच  रहने वाले  सरल स्वभाव के के धनी पटौदी विधायक श्री सत्यप्रकाश  जरावता ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मानेसर में औधोगिक कम्पनियों को चलाए जाने का पक्ष रख कर निवेदन किया कि जो छोटी छोटी कम्पनियां ,बड़ी कम्पनियों से जुड़ी हुई है उनको तथा  अन्य छोटी छोटी स्वतंत्र  कम्पनियों को चलाए जाने का पक्ष रखा । और माइक्रो स्माल एंड मध्यम इंटरप्राइजेज
  को राहत देने का  भी निवेदन किया ।तथा
खेतों में बाहर के आए हुए एवं अन्य प्रवासी मजदूरों को वापिस भेजने  तथा जो हरियाणा के निवासी  अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको लाने के लिए आग्रह किया ।
और गेहूँ तथा सरसों की   लोडिंग और अनलोडिंग  की समस्या भी रखी ताकि जल्दी से जल्दी गेहूँ और सरसों की फसल की खरीद हो सके। द बंदे भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES