खाली पदों पर जरूरत अनुसार भर्तियां जारी रहेंगी:मुख्यमंत्री मनोहर लाल
April 30, 2020
एक बड़ा बदलाव ऑस्कर के नियम में
April 30, 2020

गांव नानुकलां वासियों ने पी एम केयर कोष में देने के लिए विधायक को सौंपे 255000.00रूपए

गांव नानुकलां वासियों  ने  पी एम केयर कोष में देने के लिए विधायक को सौंपे  255000.00रूपए  इस मुश्किल घड़ी में किसान गांव देहात तन मन धन से  सरकार पुलिस प्रशासन के साथ  सदैव तैयार हैं ।

आज पटौदी विधानसभा के गांव नानुकलां के ग्रामीणों ने कोरोना संकट से लड़ने के लिए घरपति चंदा एकत्रित कर पी एम केयर कोष में देने के लिए विधायक  सत्यप्रकाश जरावता को 255000.00रूपए भेंट किए ।और पुलिस  प्रशासन का स्वागत कर पुलिस और प्रशासन की  तारीफ की ।इस अवसर  पर जरावता जी ने कहा कि कोरोना  वॉलिंटियर जी- जान से बिना अपने  प्राणों की परवाह किए दिन रात एक किए हुए है।जरावता जी ने नर्स पुलिस डाकटर पैरा मैडिकल स्टाफ सवचछता सैनिक सिविल प्रशासन की जमकर तारीफ की।और कहा कि एक बार तो पटौदी पर कोरोना का संकट गहरा गया था परंतु समय रहते  प्रशासन पुलिस एवं जनता के सहयोग से पटौदी में कोरोना संक्रमण से काबू पा लिया गया है ।जरावता जी ने कहा कि देश को इस कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं हरियाणा के माननीय मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल जी के आह्वान पर हरियाणा ने एवं देश ने महत्वपूर्ण लङाई लडी है ।और लाक डाऊन का पालन किया  है  ।जरावता  जी ने कहा कि लाक डाऊन खोलने या नहीं खोलने का  निर्णय देश एवं प्रदेश की सरकार करेगी परंतु सोशल ङिसटनस का पालन सैनेटाईज और मास्क का प्रयोग  करना ही पड़ेगा ।जरावता जी  ने कहा कि किसानों की पूरी फसल खरीदी जाए और सोशल डिसटेनट का पालन भी हो कोरोना संक्रमण से बचा जाए इन सब बातों का खयाल रखते हुए पटौदी विधानसभा में अतिरिक्त गेहूँ एवं सरसों खरीदी जा रही है सरकार के इस फैसले से किसान खुश है ।इस अवसर पर राजेश प्रजापति एस ङी एम पटौदी एवं सुरेश एस एच ओ पटौदी अरूण यादव बी डी ओ पटौदी भूपेन्द्र यादव जिला पार्षद संदीप पूरव सरपंच खोड साथ थे।इस  अवसर पर सोशल ङिसटनस का पूरा पालन किया गया।टीम द वंदे भारत न्यूज़ पोर्टल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES