दुनिया भर के सिनेमा जगत को ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित करने वाली एकेडमी मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने अगले साल होने वाले ऑस्कर समारोह के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दुनिया की तत्कालीन (covid19)स्थिति को देखते हुए ऑस्कर ने इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों को भी ऑस्कर के दायरे में लाने की घोषणा की है। उनका मानना है कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से बंद हुए सिनेमाघरों के चलते फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।
यह नियम वर्ष 2021 में होने वाले ऑस्कर समारोह तक ही लागू रहेगा।टीम द वंदे भारत न्यूज़ पोर्टल