एक्टर ऋषि कपूर (67 साल ) गुरुवार को दुनिया छोड़कर चले गए. बुधवार को ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऋषि कपूर के थे. ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने इस खबर की पुष्टि की. रणधीर कपूर ने बताया कि ऋषि का अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइन स्थित चंदनवाड़ी श्मशान घाट में होगा.
ऋषि कपूर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.’