विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने पायलटों को एक बड़ा झटका दे दिया है. कंपनी ने कहा है कि पायलटों को अप्रैल और मई महीने की सैलरी नहीं मिलेगी.
कोरोना
लॉकडाउन की वजह से उड़ान सेवाएं 3 मई तक के लिए ठप हैं. इस माहौल में देश की दिग्गज एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने पायलटों को झटका दिया है. स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि पायलटों को अप्रैल और मई महीने की सैलरी नहीं दी जाएगी. वहीं मालवाहक विमानों का परिचालन कर रहे पायलटों को उड़ान के घंटों के आधार पर भुगतान किया जाएगा.
कंपनी के मुख्य विमान परिचालन अधिकारी गुरचरण अरोरा ने इस संबंध में पायलटों को ई-मेल भी भेज दिया है. इस ई-मेल में उन्होंने बताया है कि मौजूदा वक्त में हमारे 16 प्रतिशत विमान और 20 प्रतिशत पायलट ही उड़ान भर रहे हैं.