कुछ दिनों पहले व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया था, लेकिन व्हाइट हाउस ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है। जिसपर बुधवार को व्हाइट हाउस ने सफाई देते हुए कहा कि वे राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान मेजबान देशों के अधिकारियों के ट्विटर अकाउंट को संक्षिप्त समय के लिए फॉलो करते हैं ताकि वे यात्रा के समर्थन में उनके संदेशों को रीट्वीट कर सकें।
फरवरी के आखिरी हफ्ते में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, अमेरिका में भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास और भारत में अमेरिकी राजदूत, केन जस्टर के ट्विटर अकाउंट को फॉलो करना शुरू किया था इस से बिसतृत जानकारी केलिए हमसे जुड़े रहे |