अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बड़बोलेपन के लिए प्रसिद्ध और माने जाने वाले में से है
। वे कोरोना को लेकर अपने
व्हाइट हाउस में ब्रीफिंग करते रहते है
हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स के तीन पत्रकारों ने उनके हर शब्द का विश्लेषण किया है। 9 मार्च से लेकर अब तक वे 2.60 लाख शब्द बोल चुके हैं। इनमें सबसे 600 से ज्यादा बार उन्होंने कोरोना संकट पर अतिश्योक्ति और झूठे वादे करते हुए खुद की तारीफ की और बधाई दी। इनके अलावा दूसरों पर आरोप लगाने, दूसरों का श्रेय लेने जैसी बातें भी कीं।
13 घंटे के भाषण
के बीच 2 घंटे आरोप, 45 मिनट खुद की तारीफ, और पीड़ितों को सिर्फ 4 मिनट