तुर्की में कोरोना ने जमकर कहर बरसाया है, अब तक तुर्की में महामारी के चलते 2,900 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस बीच तुर्की में एक बार फिर कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.ये बेहद जरुरी भी है
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने देश में कोरोना वायरस को लेकर 31 प्रांतों में 1 मई से तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. तुर्की हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल एक लाख 12 हजार 261 मामले सामने आए हैं. तुर्की के लिए राहत की बात यह है कि यहां 33 हजार 791 लोग ठीक भी हो चुके हैं. जबकि 2,900 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.यही सब सिचुएशन को देखते हुए ये फैसला लिया गया है|