महामारी कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. इस बैठक में 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन पर विशेष चर्चा की . बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह भी शामिल हुए. गृह मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की कि जहां पर भी लॉकडाउन भंग हो रहा है, वहां उन्हें तुरंत रोकने का प्रयास
करे .
सूत्रों के हवाले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक में कहा कि दुनिया में अबतक कोरोना वायरस से दो लाख लोगों की मौत हो गई है, लेकिन भारत की स्थिति काफी अच्छी है. शाह ने बैठक में संदेश दिया कि ये एक लंबी लड़ाई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है.