मनोहर सरकार ने हरियाणा की कोरोना वायरस संकट के लिए बड़ा फैसला लिया है। लॉकडाउन के कारण प्रदेश को आर्थिक तौर पर बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी वजह से अब अगले एक साल तक हरियाणा में कोई नई भर्ती नहीं होगी। ये फैसला उन आने वाले बच्चों के लिए एक बड़ा झटका है जो सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे थे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश में व्यवस्था को बनाए रखने और आर्थिक स्थिति को ठीक रखने के लिए नई भर्तियों को एक साल के लिए रोका गया है। वहीं कर्मचारियों की LTC भी एक साल के लिए रोक दी गई है। प्रदेश में जितने भी नए खर्चे है उन खर्चों को रोका जा रहा है, ताकि आर्थिक हालात समय रहते सही रहे। टीम द वन्दे भारत