मोदी के मंत्री बोले- कोरोना ने दिया शानदार मौका, भारत को बनाना है मैन्युफैक्चरिंग हब
April 26, 2020
हेमा मालिनी की लोगों से अपील
April 26, 2020

MSME को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज देने की तैयारी, कैबिनेट से जल्द मिल सकती है हरी झंडी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली वित्त व्यय समिति ( EFC) ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और दो प्रस्तावों को आगे बढ़ाया है. इस प्रस्ताव को अगली कैबिनेट बैठक में हरी झंडी मिल सकती है. कोरोना लॉकडाउन की वजह से इस सेक्टर की हालत बहुत खराब है.

  • लॉकडाउन की वजह से एमएसएमई सेक्टर को भारी नुकसान
  • 20 हजार करोड़ का पैकेज देने की सरकार कर रही तैयारी
  • इस प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट की मुहर लग सकती है

केंद्र सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को 20 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है. कोरोना लॉकडाउन की वजह से इस सेक्टर की हालत बहुत खराब है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बुधवार को लोगों से सुझाव मांगे हैं कि MSME को किस तरह की मदद देने की जरूरत है.

किस तरह का होगा फंड

सरकारी सूत्रों ने आजतक-इंडिया टुडे को बताया कि इस पैकेज को दो हिस्सों में बांटा जाएगा- डिस्ट्रेस एसेट फंड और फंड ऑफ फंड्स. दोनों फंडों में 10-10 हजार करोड़ रुपये होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES