मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्लीवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को हमने लॉकडाउन जारी रखने पर चर्चा की थी। इसमें किसी तरह की रियायत दिए जाने के समीक्षा के बाद फैसला लिया जाना था। मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल
ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली में भी जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। सोसायटी मोहल्लों में दुकानें खुल सकती हैं, लेकिन यह छूट कंटेनमेंट जोन की दुकानों के लिए लागू नहीं होगी। फिलहाल कोई भी मार्केट या मॉल नहीं खुलेंगे।टीम द वन्दे भारत