थम नहीं रही कालाबाजारी लॉकडाउन हरियाणाः छापामारी रहेगी जारी
April 26, 2020
मोदी के मंत्री बोले- कोरोना ने दिया शानदार मौका, भारत को बनाना है मैन्युफैक्चरिंग हब
April 26, 2020

खतरे में पड़ सकती हैं भारतीय विमान क्षेत्र की नौकरियां

भारतीय विमान के क्षेत्र में नौकरी के खतरे के आसार दिखाई देने लगा है
एक वैश्विक विमानन संघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते भारतीय विमान क्षेत्र और उस पर निर्भर उद्योगों में 29 लाख नौकरियों के जोखिम में पड़ने की आशंका जताई जा रही है.देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान तीन मई तक पूरे देश में वाणिज्यिक उड़ान सेवाएं निलंबित हैं. अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) ने कहा कि उसके ताजा अनुमानों के मुताबिक एशिया प्रशांत क्षेत्र में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही भारत इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
संस्था ने कहा कि महामारी और लॉकडाउन ने आर्थिक गतिविधियों को काफी प्रभावित किया है, जिसमें सबसे अधिक असर विमानन और पर्यटन पर पड़ा है. आईएटीए ने भारत के बारे में कहा कि महामारी के चलते देश के विमानन क्षेत्र और उस पर निर्भर उद्योगों में 29,32,900 नौकरियों के खतरे में पड़ने की आशंका है.
संघ ने कहा कि भारतीय बाजार से परिचालन करने वाली विमानन कंपनियों के राजस्व में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक का असर होगा और 2019 की तुलना में यात्री आय में कमी होगी. आईएटीए करीब 290 विमानन कंपनियों का समूह है, जिसमें एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट सभी कम्पनी शामिल हैं.| टीम द वन्दे भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES