पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है। इस कोरोना वायरस ने लोगों के स्वास्थ्य के सात साथ दुनियाभर की इकोनॉमी पर भी बुरी तरीके से अटैक किया है। इस वायरस की वजह से तमाम विश्व भर के शेयर बाजारों में जबरदस्त भारी गिरावट देखने को मिली है और मिल रही है । डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है। वहीं, कच्चे तेल के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद एक चीज है, जिसके दाम में लगातार तेजी देखने को मिली है। विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा से भी सोने के दाम में वृद्धि देखने को मिली है। देश में रविवार को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जायगा । अगर आपने पिछले साल अक्षय तृतीया को सोना खरीदा था तो आप नोटिस करेंगे कि पिछले एक साल में Gold Rate में 40 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। टीम द वन्दे भारत