स्वामित्व योजना PM मोदी ने लॉन्च की बोले- गांवों ने दिया ‘दो गज दूरी’ का मैसेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से बात की. इस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना की शुरुआत भी की.

पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधी बात

PM मोदी ने लॉन्च की स्वामित्व योजना

कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित किया. पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत की. इस पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों की समस्या, उनसे जुड़ी जानकारी एक जगह पर मौजूद रहेगी. यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट से हमें सबक मिला है कि अब आत्मनिर्भर होना काफी जरूरी है.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री बोले कि कोरोना संकट के बीच गांव वालों ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया. गांव वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बल्कि ‘दो गज दूरी’ का संदेश दिया, जिसने कमाल कर दिया.पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला के मोहम्मद इकबाल से बात की. इकबाल ने बताया कि उन्होंने गांव के हर ब्लॉक को कोरोना वायरस और लॉकडाउन की जानकारी दी, यहां सिर्फ एक ही केस सामने आया था. इस दौरान कर्नाटक के एक व्यक्ति से बात करते हुए पीएम ने कहा कि आजकल वो गांव के प्रमुख से लेकर देशों के प्रमुख तक से बात कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    कल से खरीद सरसों एवं गेहूँ की बिलासपुर एवं कासन में :विधायक जरावता ।
    April 23, 2020
    दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर समेत 7 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
    April 24, 2020