टोक्यो। जापान के सरकारी पैनल की तरफ से देश मे बड़ी सुनामी और भूकंप की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को जिस पैनल की तरफ से वॉर्निंग दी गई है उसमें कई विशेषज्ञ शामिल हैं और वैज्ञानिकों की तरफ से कहा गया है कि सुनामी में 30 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती है। जापान टाइम्स के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने कहा है कि देश में रिक्टर स्केल पर नौ की तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है।
इससे पहले 18 अप्रैल को जापान में एक तीव्र भूकंप आ चुका है और प्रशांत महासागर के ददक्षिणी हिस्से में आया यह भूकंप टोक्यो से गुजर गया था। इसमें किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी। जापान की मीटियोरॉजिकल एजेंसी का कहना है कि यह भूकंप जापान के दक्षिण में ओगासावारा द्वी पर आया था। जापान टाइम्स ने टोक्यो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और पैनल के हेड सेसमोलॉजिस्ट केंजी सताके के हवाले से लिखा है, ‘एक बड़े भूकंप से इस मौके पर निबटना काफी मुश्किल होगा। लोगों की जिंदगियां बचाने और सबसे अहम होगा उन्हें सुरक्षित निकालना।’