गृहमंत्री श्री अनिल विज द्वारा चेक ‘हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में जमा करते हुए
April 23, 2020
रजिस्ट्रेशन के लिए जागरुक करते सीएम हरियाणा
April 23, 2020

गौतम गंभीर बोले- मेरे लिए एम.एस धौनी नहीं, ये हैं भारतीय टीम के सबसे अच्छा कप्तान


नई दिल्ली, । भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सौरव गांगुली की कप्तानी में देश की टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। गांगुली के अलावा गौतम गंभीर दिग्ग्ज राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और भारत को दो वर्ल्ड कप (2007 में टी20 वर्ल्ड और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप) जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में देश के लिए खेले हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में वापसी की थी।
13 साल तक गौतम गंभीर भारत के अच्छे से अच्छे कप्तान की अगुवाई में खेल चुके हैं, लेकिन जब उनसे उनका भारतीय टीम का बेस्ट कैप्टन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेझिझक अपने सबसे अच्छा कप्तान चुन लिया है, लेकिन ये धौनी नहीं हैं। गौतम गंभीर ने साल 2018 के दिसंबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा था और अब उन्होंने महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले को अपना बेस्ट कैप्टन बताया है, जिनके अंडर वे खेले हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा है, “हां एमएस धौनी रिकॉर्ड्स के हिसाब से सबसे ऊपर हैं, लेकिन मेरे लिए बेस्ट कैप्टन अनिल कुंबले हैं, जिनके अंडर में खेला हूं।” गंभीर ने कहा है कि अगर कुंबले लंबे समय तक कप्तानी करते तो वे भारत के लिए तमाम रिकॉर्ड बना देते। अनिल कुंबले ने 2007 और 2008 में भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 3 जीते, 5 हारे और 6 ड्रॉ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES