पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने अपने निवास गांव लोकरा पर किसानों से कहा कि कल से बिलासपुर एवं राजकीय विद्यालय कासन में भी सरसों एवं गेहूँ की सरकारी खरीद आरम्भ कर दी जाएगी ।
लोकरा गेहूँ बिक्री केन्द्र पर बिक्री के लिए आए किसानों ने विधायक निवास पर मिलकर गेहूँ खरीद केन्द्र बनाए जाने पर आभार वयक्त किया ।
जरावता ने दावा किया कि सभी सरसों एवं गेहूँ खरीद केन्द्र सुचारू रूप से चल रहे हैं और किसान सरकार के इस फैसले पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी तथा कृषि मंत्री श्री जे पी दलाल का आभार वयक्त कर रहे हैं अन्यथा कोरोना महामारी के संकट में सोशल डिसटेनट का पालन नहीं हो पाता और संक्रमण का खतरा बन सकता था ।आज किसान सोशल ङिसटनस का पालन करते हुए अपने ग्राम के नजदीक केन्द्र पर अपनी फसल की बिक्री बिना किसी समस्या के कर रहे हैं ।जरावता ने कहा कि इससे पूर्व वे मुसेदपुर एवं बिरहेडा मोड के किसानों से भी मिले और वहां के किसानों ने सरकार का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया है ।
कुछ स्वार्थी लोग अपने निजी राजनीतिक आर्थिक हितों के लिए किसानों एवं आढतियो की की आढ लेकर विरोध कर रहे हैं ।