आदरणीय इंद्रेश कुमार जी (RSS)ने मंगलवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय टीम के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की और उन्हें आगे बढ़कर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से प्राइम मिनिस्टर केयर फण्ड में 30 अप्रैल तक आर्थिक मदद करने और करवाने के लिए प्रेरित किया ।
शहनाज अफजाल जी, शाहीन परवेज जी, नाजनीन अंसारी जी, सुबुही खान जी, शालिनी अली जी,लुबना आसिफ़ जी,
शबाना आजमी जी, फातिमा इरम जी, मरियम वारसी जी, आसिफा अली जी, अंजुम अंसारी जी, फरहत नक़वी जी सहित अन्य पदाधिकारी भी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्तिथ रहे ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के प्रमुख बिन्दु :-
- रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समाज को घर में रहकर ही इबादत करने के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि मस्जिद आदि में इकट्ठे होने पर कोरोना महामारी से ग्रस्त होने का बहुत ही ज्यादा खतरा है ।
- मुस्लिम समाज को रमजान के महीने में सहरी और इफ्तार के समय immunity बढ़ाने वाले पदार्थों का सेवन करने के लिए प्रेरित करना है ताकि कारोना महामारी के इस संकट में उनका शरीर चुस्त और तंदुरुस्त रहे ।
- सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में आह्वान किया कि वह तब्लीगी जमात की इस्लाम को दागदार करने की हर कोशिश को नाकामयाब बनाएंगे ।
- सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में आह्वान किया कि क्योंकि इस्लाम का सबसे बड़ा इबादत स्थल मक्का शरीफ कोरोना महामारी की बजह से बंद है, इसलिए मुस्लिम समाज को भी घर मे रह कर ही इबादत करनी चाहिए ।
- सभी पदाधिकारियों ने मुस्लिम समाज से यह आवाह्न किया कि कोरोना महामारी इस मुश्किल समय मे मुस्लिम मस्जिदें, दरगाहें, मदरसे आदि, अधिक से अधिक धन राशि, प्राइम मिनिस्टर केयर फण्ड में जमा करवाएं ।
- सभी पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि वह खुद फेस मास्क पहनेंगे और दूसरों को पहनने के लिए प्रेरित करेंगे ।