नेमार स्टार फुटबॉलर की मां (52 वर्षीय) कर रही हैं 30 साल छोटे मॉडल को डेट, और बेटे नेमार ने कहा – आप हमेशा खुश रहे मां
India New Delhi : नेमार स्टार फुटबॉलर
ब्राजील की मां आजकल ज्यादा ही सुर्खियों में है। अपने नये प्यार की वजह से। नेमार की मां 52 साल की नादीन नेमार से भी 6 साल छोटे 22 वर्षीय मॉडल लड़के को डेट कर रही हैं और नेमार बेटे ने इस पर अपनी मुहर भी लगा दी है।
नादीन ने इंस्टाग्राम पर अपने डेट टियागो रामोस के साथ तस्वीर शेयर की जहां दोनों एक दूसरे संग गले मिल रहे हैं। रामोस एक प्रोफेशनल गेमर हैं जो सिर्फ 22 साल के हैं और नेमार से 6 साल छोटे हैं। नादीन ने दिल के इमोजी के साथ इंस्टा पर कैप्शन लिखकर कहा कि, इसे बयां नहीं किया जा सकता. आप बस इसे जीते हैं।
बेटे नेमार ने जैसे ही अपनी मां की पोस्ट देखी उन्होंने तुरंत इसपर कमेंट किया और कहा कि, आप हमेशा खुश रहो मां। ढेर सारा प्यार। नेमार ने आगे दिल का इमोजी भी बनाया।
नेमार के माता-पिता साल 2016 में एक दूसरे से अलग हो गए थे। दोनों के बीच 25 साल लंबा रिश्ता था। रामोस को भी नेमार बहुत पसंद हैं और वो उनके बड़े फैन हैं। रामोस ने बताया कि उन्होंने साल 2017 में अपने आदर्श को चिट्ठी भी लिखी थी और कहा था कि, नेमार तुम शानदर हो। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं कैसे बताऊं की मैं तुम्हारा कितना बड़ा फैन हूं। मुझे तुम्हें खेलते देख मोटिवेशन मिलता है। मुझे रामोस का ये सपना नेमार की मां ने पूरा कर दिखाया जिसके बाद रामोस ने नेमार के साथ कई कई तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की ।