सरकार ने किताबें बेचने एसी कूलर व पंखे बेचने की दुकानें खोलने का आदेश वापिस लिया।यानी वर्तमान लोकडाउन में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ऐसे संस्थानों पर उमड़ने वाली भीड़ की आशंका के मध्यनजर आदेश निरस्त कर दिए हैं।अगले आदेशो तक बुक डिपो व अन्य नही खोले जाएंगे।