आज पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने उपायुक्त गुरूग्राम श्री अमित खत्री से मुलाकात कर उन्हें खोड गांव से पी एम केयर कोष में देने के लिए 415220.00रूपए तथा सिनघानिया यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर से एक लाख रूपये तथा जगमोहन आढती द्वारा पचास हजार रुपये के चेक मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में देने के लिए भेंट किए ।
तथा कासन एवं बिलासपुर में सरसों एवं गेहूँ खरीद केन्द्र बनाए जाने के लिए आग्रह किया ।
तथा दूरभाष पर अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि श्री संजीव कौशल तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य एवं आपूर्ति श्री पी के दास तथा
श्री चन्द शेखर खरे निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति और श्री जे गणेशन सी ए हरियाणा कृषि बोर्ड से बात कर कासन एवं बिलासपुर में सरसों एवं गेहूँ की खरीद के लिए आग्रह किया ।
प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति तक राशन पहुँचाने के लिए भौङाकला ग्राम में सरकार एवं स्वयंसेवी साथियों की कमेटी वार्ड के अनुसार सर्वे के लिए बी डी पी ओ अरूण यादव के नेतृत्व में कमेटी बनाई ।