पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता जी ने आज गेहूँ खरीद केन्द्र डाबोदा तथा अनाज मंङी फरूखनगर का दौरा किया ।
तथा किसानों एवं आढतियो भाइयों से कोरोना महामारी के संकट में पूर्ण रूप से सहयोग करने की अपील की ।
जरावता जी ने कहा कि जब विपरीत परिस्थिति होती है और मानव जाति पर संकट वह भी वैश्विक महामारी जैसा हो उस परिस्थिति में संक्रमण से बचने के लिए जो भी सरकारी निर्देश हो उनका सम्मान करना चाहिए । गेहूँ सरसों की खरीद में सोशल डिसटेनट का पालन करते हुए खरीददारी की जा रही है। सरकार किसानों एवं आढतियो की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा ।
इस अवसर पर जगमोहन आढती ने हरियाणा कोरोना कोष में 51000 रूपए का चैक विधायक को सौंपा ।
जरावता जी के साथ राजेश कुमार एस ङी एम पटौदी बीर सिंह ए सी पी पटौदी अरूण यादव बी डी ओ फरूखनगर थाना प्रभारी फरूखनगर मार्केटिंग सचिव
मोहन जोवल दया राम डाबोदा राव मान सिंह डाबोदा महेन्द्र डाढी अजीत जौनियावास मास्टर जीतराम देश राज खैटावास श्रीभगवान बोहरा ईनदराज खवासपुर बाबूलाल खवासपुर मौजूद रहे।
इस सभी डिस्कशन के समय पर सोशल ङिसटनस का पूरा ख्याल रखा गया । टीम वंदे भारत