विधायक जरावता जी ने किया डाबोदा एवं फरूखनगर अनाज मंङी का दौरा।
April 20, 2020
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मांगती है
April 20, 2020

पिता के अंतिम संस्कार में शायद ना हो पाए शामिल : सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम श्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह विष्ट का निधन हो गया, शायद लिवर और किडनी की समस्या के कारण आनंद सिंह विष्ट काफी समय से बीमार चल रहें थे , 13 मार्च को उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया था. कल उनकी हालत ज्यादा ही बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था . सोमवार सुबह लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
वहीं पिता के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक पत्र लिखा हैं और कहा है कि वो अपने पिता आनंद सिंह विष्ट के अंतिम संस्कार में शायद शामिल नहीं हो पाएंगे , उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के कारण मैं अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा. लॉकडाउन खत्म होने के बाद दर्शनार्थ जाऊंगा.

सी एम योगी आदित्यनाथ ने अपने खत में यह भी लिखा, ‘पिताजी के कैलाशवाली होने पर मुझे भारी दुख और शोक है. वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं. जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम और निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया. आज मैं जो भी हूं उनके वजह से हूं अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी.’ पर!
वही सीएम योगी Adityanath ने लोगों से अपील किया है कि , सभी सदस्य लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार में रहें. पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES