अभी स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम हरियाणा में 20 अप्रैल से रियायत नहीं की जा सकती हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव श्री बी एस कुंडू जी जिन्ह कोविड 19 को लेकर गुरुग्राम जिले के लिए मॉनिटरिंग अधिकारी के पद पर नियुक्त किया हुआ हैI उन्होंने आज स्पष्ट किया है कि गुरुग्राम जिले को फिलहाल 20 अप्रैल से किसी प्रकार की रियायत या छूट नहीं दी जा रही हैI क्योंकि स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है जिन उद्योगों को आवश्यक सेवाओं के तहत पहले से मंजूरी मिली हुई हैI वे उद्योग ही कार्यरत रहेंगेI आज यहां जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री कुंडू जी ने कहा कि गुरु ग्राम जिले में सोमवार 20 अप्रैल से किसी भी प्रकार के उद्योगों को और कार्यालयों का संचालन नहीं किया जाएगाI उन्होंने बताया कि लोक डाउन के दौरान पहले से ही चालू कार्यालयों को ही चालू रखा जाएगाI श्री कुंडू जी ने बताया कि गृह मंत्रालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही संस्थानों को संचालन के योग्य माना जाएगाI अनुमति पाने के लिए उद्योगपतियों ने पहले ही ऑनलाइन आवेदन किया हुआ हैI अब आवेदनों पर कमेटी द्वारा संचालन कराने पर विचार किया जा रहा हैI इसलिए गुरुग्राम जिले की स्थिति जैसी थी वैसी ही बनी रहेगी