लॉकडाउन के बीच खत्म हुई मोहलत, 20 अप्रैल से देना होगा टोल टैक्स
April 19, 2020
अग्रवाल धर्मशाला अम्बाला छावनी में स्थापित किए गए राशन भंडार केंद्र में आज 551 बैग आटे के दिये
April 19, 2020

खोड गांव ने किया विधायक एवं प्रशासन तथा पुलिस का सम्मान और चार लाख 15 हजार रुपये दिए कोरोना कोष में ।

आज गांव खोड के ग्रामीणों ने सोशल ङिसटनस का पालन करते हुए विधायक सत्य प्रकाश जरावता विधायक एस ङी एम राजेश कुमार ए सी पी बीर सिंह बी ङी ओ अरूण यादव तथा थाना प्रभारी सुरेश कुमार सहित सभी पुलिस एवं प्रशासन का फूलों की बरसा कर के स्वागत किया तथा इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए तारीफ की।
तथा विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता विधायक पटौदी को परधान मंत्री कोरोना कोष में चार लाख पनदरह हजार रुपये की नकद राशि भेंट की।
ग्रामीणो ने बताया कि यह राशि गांव खोड के प्रत्येक परिवार द्वारा गई है और हम इस महामारी संकट तथा आर्थिक संकट में देश के पतयेक किसान एवं मजदूर परिवार केन्द्र और परदेश सरकार के साथ खड़े हैं ।
इस अवसर पर विधायक जरावता ने ग्रामीणो का आभार वयक्त करते हुए का कि गांव खोड ने समाज सेवा राष्ट्र सेवा की मिसाल पेश की है जरावता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को समय रहते इस कारोना महामारी संकट से बचा लिया ।परदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के आह्वान पर समाज एवं सरकार परदेश में रहने वाले सभी मजदूरों एवं प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन वयवस्था में दिन रात एक करके प्रत्येक व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।
जरावता ने कहा कि कल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी तथा विशवास दिलाया कि किसानों की फसल का एक एक दाना खरीदा जाएगा ।
इस अवसर पर जरावता ने ग्रामीणो के साथ साथ पुलिस प्रशासन डा नर्स पैरा मैडिकल स्टाफ तथा सवचछता सैनिकों का आभार किया ।
इस अवसर पर दयाराम मिलकपुर हरभगवान सरपंच संदीप पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच सचिन ठाकरान पंचायत समिति सदस्य परमजीत ठाकरान पूर्व जिला पारषद ईशवर सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य भीम पहलवान जीतू ठाकरान सतीस पूरव चेयरमैन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES