टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में हरियाणा के माननीय गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिलविज जी के आह्वान पर अग्रवाल धर्मशाला अम्बाला छावनी में स्थापित किए गए राशन भंडार केंद्र में आज 551 बैग आटे के दिये गए व फ्रंट ने अनिल विज जी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्हें हरियाणा के लिए अवतार बताया और शांडिल्य ने कहा कि जहां भी अनिल विज जी उनकी ड्यूटी लगाएंगे वहां वह एक पैर पर खड़े मिलेंगे। अनिल विज जी ने फ्रंट सदस्यों का आभार जताया और कोरोना महामारी के दोरान किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,लखविंद्र सिंह साधापुर, मनोज सुंदरियाल, अशोक भारद्वाज, पारस शर्मा, वासुरंजन, शिवरंजन व भाजपा के बलकेश वत्स, राजीव डिंपल, संजीव वालिया, विजेंदर चौहान, अभिकान्त वत्स भी मौजूद रहे।