आज पटौदी अनाज मंङी में श्री जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा एवं सत्यप्रकाश जरावता विधायक पटौदी, भूपेन्द्र चौहान जिला अध्यक्ष भाजपा , ने सरसों की खरीद का जायजा लिया ।
जरावता ने कृषि मंत्री से नई अनाज मंङी में सेङ बनाने की मांग भी की जिस पर कृषि मंत्री ने अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजने का आदेश दिया । इन सभी इन सभी बातों का टाइम सोशल डिस्टेंस का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया कृषि मंत्री जेपी दलाल जी ने लोगों से अपील की कि वह शांति बनाए रखें सोशल डिस्टेंस का पालन करें मास्क लगाएं| सौजन्य से टीम- द वंदे भारत