कोरोना संकट और लॉकडाउन 2.0 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची हैं. वह पीएम मोदी को देश के आर्थिक हालात के बारे में ब्रीफिंग दे रही हैं और राजकोषिय राहत पैकेज पर चर्चा हो रही है.
कोरोना संकट और लॉकडाउन 2.0 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची हैं. वह पीएम मोदी को देश के आर्थिक हालात के बारे में ब्रीफिंग दे रही हैं और राजकोषिय राहत पैकेज पर चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही राज्य सरकारों को राहत पैकेज दिया जा सकता है.
हालांकि, किस प्रदेश को कितना राहत पैकेज देना है? इसका फैसला खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए वह वित्त मंत्रालय से मंत्रणा करेंगे. राज्यों को राहत पैकेज के अलावा बैंकिंग समेत कई सेक्टर को भी राहत देने पर विचार चल रहा है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से इन सेक्टर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रियों को कोरोना वायरस को लेकर विस्तृत जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि जिस तरीके से यूरोप और अमेरिका के अलावा अन्य देशों के अंदर कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है, भारत में हालात काबू में हैं.