पटौदी विधानसभा में चारों तरफ गेहूँ खरीद केन्द्र बनाए जाने पर हरियाणा के माननीय मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल जी तथा हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जे पी दलाल का पटौदी विधानसभा की तरफ से सत्य प्रकाश जरावता विधायक पटौदी ने बहुत-बहुत आभार वयक्त किया ।
जरावता के अनुसार फरूखनगर हेली मंङी पटौदी के अतिरिक्त अब खोड ,बलेवा, बिलासपुर, भौङाकला,छिललरकी जौडीकला
लोकरा ,बिरहेडा मोड, मुसेदपुर, डाबोदा, खेडा खुरमपुर तथा कासन स्कूल में गेहूँ की सरकारी खरीद की जाएगी ।
गेहूँ खरीद केन्द्र बनाए जाने के लिए जरावता ने कृषि मंत्री तथा मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था तथा जिला उपायुक्त गुरूग्राम द्वारा से भेंट कर वयतिगत रूप से संस्तुति की थी ।
जरावता ने कहा कि फसल का एक एक दाना खरीदा जाएगा तथा सोशल डिसटेनट का भी पूरा पालन कराया जाएगा । टीम – द वंदे भारत