समाज सेवी रमेश परधान पूर्व सरपंच कासन तथा अनिल कुमार मैसर्स नर्मदा पोलीमर द्वारा इस संकट की इस घड़ी में प्रवासी मजदूर एवं मजदूरों की मदद के लिए खुलकर आगे आकर कई टन सूखा राशन दाल चावल वितरित करने तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये देने पर पटौदी विधायक श्री सत्य प्रकाश जरावता ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है ।
तथा विधायक सत्य प्रकाश जरावता की उपस्थिति में सोशल डिसटेनट का पालन करते हुए मानेसर में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को अनाज वितरित किया I