14 अप्रैल को डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर :माल्यार्पण
April 14, 2020
ट्रंप ने उठाया बड़ा कदम, WHO की फंडिंग पर लगाई रोक
April 15, 2020

लॉकडाउन 2.0- हरियाणा सरकार ले सकती है कई अहम फैसले

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है इसे देखते हुए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया। वहीं हरियाणा में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति का जायजा 20 अप्रैल को लिया जाएगा। 20 अप्रैल के बाद जिन स्थानों पर संक्रमण कम होगा, वहां हालात सामान्य करने के लिए सरकार विभिन्न कदम उठाने की योजना बना रही है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, “जिस ब्लॉक में कोरोना वायरस का प्रकोप अब तक नहीं पहुंचा, सरकार ने उसे ग्रीन जोन में शामिल किया है। वहीं जिस क्षेत्र में विदेश से आकर कोई नागरिक रूका, उसे ऑरेंज क्षेत्र निर्धारित किया। प्रदेश मे उद्योगों की गतिविधियों को वापस पटरी पर लाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है, जिसमें सामाजिक दूरी की पालना आदि कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर योजना बनाई जा रही है।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद जिन-जिन क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण कम होगा, वहां धीरे-धीरे हालातों को सामान्य करने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। सरकार का निरंतर गंभीरता से प्रयास है कि प्रदेश में इस समय बनी गंभीर स्थिति में श्रमिकों के लिए वापस रोजगार की व्यवस्था, किसानों की फसल कटाई व फसल खरीद, लॉकडाउन के दौरान जरूरती समान की आपूर्ति करना आदि सही तरीके से हो।

चौटाला ने कहा, “हरियाणा लॉकडाउन के दूसरे फेज के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। राज्य सरकार इसके लिए लगातार विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों और अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही है।” हरियाणा को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। सरकार ने रेड जोन को न केवल कुछ जिलों तक सीमित किया है, बल्कि उसे ब्लॉक स्तर तक लेकर जा रहे हैं। हरियाणा में करीब 140 ब्लॉक हैं, जिनको प्रतिदिन मॉनिटर किया जा रहा है।

दुष्यंत ने प्रदेश सरकार द्वारा शराब फैक्ट्रियों को चालू करने के आदेश पर भी जबाव दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार फिलहाल कोई भी शराब का ठेका खोलने नहीं जा रही है।

उन्होंने कहा, “सेनेटाइजर बनाने के लिए ईएनए व एथनॉल की जरूरत होती है और इसकी हिमाचल व दिल्ली राज्य की पत्र के जरिये मांग भी आई है। ऐसे में इन शराब फैक्ट्रियों और डिस्टलरीज को चलने की अनुमति देनी पड़ी।” टीम – द वंदे भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES